spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

काशीपुर : बाली ने 3 करोड़ 61 लाख 42 हजार की लागत से बनने वाली 4 सड़कों का किया शिलान्यास

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मेयर दीपक बाली ने आज एनसीएपी के अंतर्गत काशीपुर शहर हेतु बनाई गई वायु प्रदूषण सुधार योजना के अंतर्गत तीन करोड़ 61 लाख 42 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 4 सड़कों पर दोनों ओर होने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य का शिलान्यास किया।

मेयर बाली काशीपुर शहर हेतु बनाई गई वायु प्रदूषण सुधार योजना के अंतर्गत मानपुर रोड टी पॉइंट से रामनगर रोड तक मार्ग के दोनों ओर तथा अनीता नर्सिंग होम से ब्लॉक कार्यालय की उत्तरी दीवार तक और खड़कपुर देवीपुरा रोड पर सांई स्कूल से शुगर मिल मार्ग पर तथा पुराने टूरिस्ट होटल से लेकर गुरूद्वारे के गेट तक इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य का शुभारंभ किया। इन चारों सड़कों की लंबाई 5220 मीटर है और इन पर 3 करोड़ 61 लाख 42 हजार रु की लागत आएगी।

शिलान्यास करने पहुंचे मेयर दीपक बाली का लोगों ने बड़ी ही गर्मजोशी से स्वागत किया और आभार जताया कि उन्होंने वास्तव में चुनाव और उसके बाद जनता से जो वादे किए थे उन पर वे अपनी घोषणाओं से भी आगे बढ़कर खरे उतरे हैं और उन्होंने सिद्ध कर दिया है कि काश उनके जैसा जनप्रतिनिधि काशीपुर को पहले मिल जाता तो आज काशीपुर की दिशा और दशा ही कुछ और होती।

वहीं, मेयर दीपक बाली ने नगर निगम क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि उनसे किए गए एक-एक वादे को वह पूरा करेंगे और हर विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने जनता से काशीपुर को साफ स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ बनाने की मुहिम में जनसहभागिता निभाने की अपील की और कहा कि बगैर जनता की सहभागिता के नगर निगम कुछ नहीं कर सकता क्योंकि इंदौर जैसा शहर भी इसीलिए साफ है कि वहां की जनता सहभागिता करती है।

शिलान्यास कार्यक्रमों के अवसर पर भाजपा नेता जसवीर सिंह सैनी, चौधरी समरपाल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, मानवेंद्र मानस, पार्षद रवि प्रजापति, अनीता कांबोज, मयंक मेहता, शाह आलम, विजय बॉबी, तबस्सुम, सीमा सागर, अभिषेक वर्धन, अंजना आर्य, शक्ति केंद्र संयोजक कमल प्रजापति, अमर सिंह रावत, सचिन ठाकुर, मिर्जा नदीम बेग, गौरव शर्मा, सोनू चौहान, अजय कुमार, बूथ अध्यक्ष मुकेश कुमार, विक्रम राणा, संतन सिंह, हर्षित मासीवाल, विजय, शुभम कांबोज, सतनाम सिंह, सूरज, नवीन पपनै, भरत सिंह कड़ाकोटी सहित दर्जनों स्त्री पुरुष एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles