काशीपुर : बाली पेट्रोल पम्प के सामने ट्रेन की चपेट में आकर 19 साल के युवक की मौत

0
991

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

बता दें कि शनिवार को दोपहर लगभग 3 बजे ट्रेन संख्या 05353 मुरादाबाद से काशीपुर जा रही थी। अलीगंज रेलवे स्टेशन और काशीपुर के बीच किलोमीटर संख्या 47/6-7 बाली पेट्रोल पंप के पास एक युवक अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची टांडा उज्जैन पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया।

टांडा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अचानक ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त राजेंद्र नगर, काशीपुर निवासी पवन सिंह उर्फ पिंटू (19 वर्ष) पुत्र धर्मपाल सिंह के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया युवक ने आत्महत्या की है। मृतक हलवाई का काम करता था। उसके दो भाई सूरज व मोहित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here