विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल का धुआंधार चुनावी प्रचार लगातार जारी है। मतदाताओं का उन्हें चौतरफा समर्थन मिल रहा है। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता ठंड की परवाह न करते हुए सुबह, दोपहर, शाम चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
शुक्रवार को काशीपुर बार एसोसिएशन ने कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट को अपना खुला समर्थन देने का ऐलान कर दिया। काशीपुर बार एसोसिएशन के बार भवन आयोजित एक सभा में संदीप सहगल ने उपस्थित अधिवक्ताओं से उनके पक्ष में मतदान करने वह सहयोग देने की अपील की। वहीं, काशीपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणों ने फूल मालाएं पहनाकर संदीप सहगल का स्वागत किया और एकजुट होकर संदीप सहगल को काशीपुर का नगर प्रमुख (मेयर) बनाने का संकल्प लिया। साथ ही समस्त अधिवक्तागणों ने संदीप सहगल को अपना समर्थन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनूप कुमार शर्मा ने की तथा मंच संचालन काशीपुर बार एसोसिएशन के उप-सचिव सूरज कुमार ने किया।
कार्यक्रम में काशीपुर बार एसोसिएशन के सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, ऑडिटर हिमांशु विश्नोई, पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल, कार्यकारिणी सदस्य कामिनी श्रीवास्तव, अर्पित सौदा, अविनाश कुमार, कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, कश्मीर सिंह, उमेश जोशी, आनन्द रस्तौगी, अब्दुल सलीम, नीरज चौहान, नीरज गुप्ता, अमित ब्रह्मेश, अलोक माथुर, रहमत अली खान, समर्थ विक्रम, सुशील चौधरी, आबिद, अनिल सेहरावत, तरुण गौड़, हरीश बत्रा, असलम अली, स्वतंत्र नवीन, देवेंद्र कुमार बंटी, अरविन्द सक्सेना, पराग नेगी, प्रयाग दर्शन रावत, आदर्श मित्तल, पूनम वर्मा, प्रीति शर्मा आदि मौजूद थे।