काशीपुर बार एसो. के अध्यक्ष बने संजय चौधरी, उपाध्यक्ष ताजवर अब्बास, सचिव प्रदीप चौधरी

0
514

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): कल शुक्रवार को हुए काशीपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में संजय चौधरी नये अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होनं अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गिरिजेश खुल्बे को 24 वोटों से पराजित किया।

वहीं, उपाध्यक्ष पद पर ताजवर अब्बास संजय रुहेला को हराकर निर्वाचित हुए। उन्हें 337 वोट प्राप्त हुए।

सचिव पद पर प्रदीप चौधरी ने अपने प्रतिद्वंदी नृपेन्द्र कुमार चौधरी को हराया।

उधर, संयुक्त सचिव के पद पर अनिल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर सनत कुमार पैगिया, आय व्यय निरीक्षक पर भास्कर त्यागी तथा पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर कैलाश बिष्ट निर्वाचित हुए।

वहीं, कार्यकारिणी सदस्य – अभिषेक सिंह – 417, अनूप विश्नोई – 373, सोनल सिंघल – 372, धर्मेन्द्र कुमार – 364, विशाल सक्सैना – 340, अमन राणा – 325, गौरव कुमार राजपूत – 317 तथा राजीव कुमार – 293 मत पाकर निर्वाचित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here