काशीपुर : भारी बरसात से शहर हुआ बेहाल, दुकानों में भरा पानी

0
1041

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण शहर के हाल बेहाल हो गये। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर में हर जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी।

काशीपुर में लगातार हो रही हुई मूसलाधार बारिश नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी। बारिश के कारण मुख्य बाजार, रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक, आवास विकास, सुभाष नगर, रेलवे स्टेशन रोड, मुरादाबाद रोड, जसपुर बस स्टैंड, नगर निगम रोड, मुंशी राम चौराहा, गंगे बाबा रोड, किला बाजार सहित शहर के तमाम हिस्से जलमग्न हो गए। मुख्य बाजार सहित एमपी चौक में कई-कई फीट तक बारिश का पानी भर गया। साथ ही दुकानों के अन्दर तक पानी भर गया जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here