काशीपुर बड़ी खबर : पं. गोविन्द बल्लभ पंत काॅलेज के प्रधानाचार्य सस्पेंड

0
972

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पं. गोविन्द बल्लभ पंत शिक्षा समिति ने पं. गोविन्द बल्लभ पंत इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य अजय कौशिक को संस्पेंड कर दिया है।

समिति के प्रबंधक डाॅ. एसके शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में बताया है कि प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा गठित जाँच समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट 13 फरवरी को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, मुख्य शिक्षा अधिकारी, महानिदेशक शिक्षा, खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला अधिकारी को प्रेषित कर दी गई है। गठित जाँच समिति द्वारा यह पाया गया कि पूर्व प्रधानाचार्य अजय कौशिक द्वारा इस इस प्रकरण में अपने पद का महादुरुपयोग किया गया एवं खंड शिक्षा अधिकारी की भूमिका भी इस पूरे प्रकरण में संदिग्ध है। अन्य प्रकार के भी कई घोटाले प्रकाश में आए हैं जिनकी आगे जाँच किया जाना आवश्यक है।। अतः गठित जाँच समिति द्वारा अजय कौशिक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है एवं अग्रिम कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों और शिक्षा मंत्री को प्रेषित कर दिया गया है।

DocScanner 14 Feb 2023 12-17