काशीपुर : भाजयुमों ने फूंका अरविंद केजरीवाल का पुतला

0
193

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला दहन किया।

इस मौके पर भाजपाइयों ने कहा कि पंजाब पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के कहने पर भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किया है जो बहुत ही निंदनीय हैै। इसका भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विरोध करते हुए रामनगर रोड, स्टेडियम के पास अरविंद केजरीवाल का पुतला दहन किया।

इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, रवि प्रजापति, प्रशांत पंडित, करुणानिधि शर्मा, प्रशांत रहेजा, विनीत प्रजापति, रवि पाल, रवि सरोला, सुशील रावत, पवन सैनी, अंकित भट्ट, विकास ठाकुर, विकास प्रजापति, अंकित श्रीवास्तव, अजय शर्मा, सोनू रावत, पुलकित सेठी, विनीत चौधरी, धर्मेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।