काशीपुर ब्रेकिंग : इस अस्पताल की आयुष्मान सूचीबद्धता सस्पेंड, 253 केसों में मिली अनियमिततायें

0
1730

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड ने काशीपुर के बाजपुर रोड पर स्थित आयुष्मान योजना में होने वाले इलाज पर रोक लगा दी है। प्राधिकरण ने अस्पताल द्वारा प्रस्तुत 253 बिलों में घोर अनियमिततायें पाये जाने के बाद उक्त कदम उठाते हुए अस्पताल को 5 दिन का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यदि प्राधिकरण अस्पताल के जबाव से संतुष्ट नहीं हुआ तो अस्पताल की आयुष्मान योजना से संबंद्धता खत्म की जा सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक-प्रशासन संजीव कुमार सिंह अस्पताल प्रबंधन को निलंबन एवं कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में अस्पताल पर आरोप लगाये गये हैं कि अस्पताल द्वारा प्रस्तुत 253 बिलों में अस्पताल द्वारा

– रोगी की अस्पताल में भर्ती होने व डिस्चार्ज होने की फोटो नहीं लगाई गई है।
– ओटी नोट्स एवं डिस्चार्ज समरी में इलाज करने वाले डॉक्टर का नाम व उसके हस्ताक्षर नहीं हैं।
– रोगी के लिए आईसीयू चार्ज क्लेम किये गये हैं लेकिन उसकी फोटो केवल इमरलत्रजेन्सी वार्ड/जनरल वार्ड की लगाई गई है।
– अस्पताल ने योजना में आईसी चार्ज क्लेम किये हैं लेकिन उसका इलाज जनरल/प्राइवेट वार्ड में किया गया है।
-आईसीयू में दाखिल मरीज के दस्तावेज और फोटो पूर्ण नहीं है।

नोटिस के अनुसार ग्लोबल अस्पताल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ( NHA ) की गाईडलाईन्स तथा NHA द्वारा निर्गत Claim Adjudication Manual में क्लेम हेतु निर्धारित किये गये अनिवार्य नियम एंव शर्तों का उक्तानुसार हॉस्पिटल द्वारा उल्लघंन किया गया है । हॉस्पिटल द्वारा की गयी उक्त अनियमितताओं के फलस्वरूप न केवल अनावश्यक एंव अधिक क्लेम की धनराशि लेने का प्रयास किया गया है , वरन् मरीजों के इलाज की गुणवत्ता के साथ गंभीर compromise किया गया है । हॉस्पिटल का यह कृत्य अनैतिक तो है ही , वरन् यह कपटपूर्ण / आपराधिक कृत्य भी प्रतीत होता है। इसलिए अस्पताल की सूचीबद्धता तत्काल प्रभाव से सस्पेंड की जाती है। यदि अस्पताल 5 दिनों में इस नोटिस का जबाव नहीं देता है तो अस्पताल के विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही कर दी जायेगी।