spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

काशीपुर ब्रेकिंग : मंसा देवी मंदिर के पास छेड़छाड़ के आरोपी द्वारा दुकान खोले जाने से भड़के मौहल्लेवासी

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मंसा देवी मंदिर के पास एक छेड़छाड़ के आरोपी द्वारा मेडिकल स्टोर को दोबारा खोले जाने से मौहल्लेवासी भड़क उठे और पुलिस को बुलाकर दुकान को बंद करवा दिया गया।

सीओ काशीपुर के नाम लिखे शिकायती पत्र में मौहल्लेवालों ने बताया कि काशीपुर नगर क्षेत्र में गीता भवन रोड पर, मां मंसा देवी मंदिर के सामने करीब 3 वर्ष पूर्व गूलरभोज निवासी शाहरुख अहमद ने भारत मेडिकल स्टोर के नाम से एक दुकान किराये पर लेकर खोली थी। खास बात यह है कि उक्त दुकान / मेडिकल स्टोर में अवैध रूप से लोगों को दवा देने के साथ ही इंजेक्शन लगाने का कार्य मेडिकल स्टोर संचालक शाहरूख अहमद द्वारा किया जाता रहा। इस बीच उक्त शाहरूख के द्वारा यहां मुस्लिम समुदाय के युवको का जमावाड़ा लगा कर मुस्लिम गतिविधियों को अंजाम दिया जाने लगा। साथ ही तमाम तरह के अन्य अनैतिक कृत्य भी मेडिकल स्टोर की आड़ में किये जाने की चर्चा चल रही थी।

अब से लगभग 3 माह पूर्व मेडिकल स्टोर स्वामी शाहरुख द्वारा एक नाबालिग किशोरी के साथ देर रात तक दवाई देने के दौरान गलत हरकतें करते देखे जाने पर उक्त शाहरूख अहमद रातोंरात दुकान खाली कर भाग निकला।अब हमें पता चला है कि उक्त शाहरूख का भाई सुहैल अहमद पुनः इस दुकान को किराये पर लेकर मेडिकल स्टोर संचालित करने की फिराक में है। मेडिकल स्टोर की आड़ में समाज एवं धर्म विरोधी कृत्य होने के चलते क्षेत्र का माहौल बिगड़ने की आंशका है। इसलिए उक्त दुकान मालिक को हिदायत दी जाये की उक्त व्यक्ति को किसी भी दशा में यह दुकान किराये पर न दी जाये। यदि उक्त दुकान किराये पर दी गयी तो उक्त मेडिकल संचालक के विरुद्ध भड़के जनाक्रोश का जिम्मेदार स्वयं दुकान मालिक, मेडिकल संचालक एवं स्थानीय प्रशासन होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles