विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर पुलिस कप्तान ने सख्त रुख अपनाते हुए 5 उपनिरीक्षकों को लाईन हाजिर कर दिया। इनमें से एक दरोगा को अभी पुलिस मैन ऑफ द मंथ का पुरस्कार मिला था।
बता दें कि आज डीआईजी कुमायूं रेंज नीलेश आनंद भरणे द्वारा काशीपुर सर्किल का ओआर लिया गया। जिसमें कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी, सुप्रिया नेगी, संतोष देवरानी व सुभाष जोशी अनुपस्थित रहे। जिस पर एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर चारों उपनिरीक्षकों नवीन बुधानी, सुप्रिया नेगी, संतोष देवरानी व सुभाष जोशी को लाईन हाजिर कर दिया।
एसएसपी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं, पिछले 1 साल से चौकी पर कोई निरोधात्मक कार्यवाही नहीं करने पर एसएसपी ने एक उपनिरीक्षक को लाईन हाजिर कर दिया।
बता दें कि एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने 1 साल से चौकी में तैनाती के उपरांत कोई भी निरोधात्मक कार्यवाही न करने, विवेवचनाओं को बेवजह लंबित रखने पर कुंडेश्वरी चौकी में तैनात उपनिरीक्षक प्रदीप पंत को लाईन हाजिर कर दिया। उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि ‘जो नहीं करेगा निरोधात्मक कार्यवाही, उसको नहीं दी जाएगी फील्ड ड्यूटी।’
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी को उनके द्वारा किये गये अच्छे कार्यों के लिए पुलिस मैन ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिया गया था।