काशीपुर ब्रेकिंग : जाने माने चाइल्ड स्पेश्लिस्ट डीके अग्रवाल का एक्सीडेंट, हालत गंभीर

0
5961

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): शहर के जाने-माने चाइल्ड स्पेश्लिस्ट डीके अग्रवाल का कल रात एक्सीडेंट हो गया। उनकी हालत बेहर गंभीर है और वेंटीलेटर पर रखा गया है।

बता दें कि डॉ. डीके अग्रवाल तथा बीएम गोयल अपनी पत्नियों के साथ रामनगर से किसी शादी समारोह में शामिल होकर होंडा सिटी कार से वापिस काशीपुर लौट रहे थे कि रात्रि के लगभग 1 बजे धनौरी के पास उनके ड्राइवर को नींद आ गई जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद घायलों को केवीआर अस्पताल ले जाया गया जहां डीके अग्रवाल की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वेटीलेटर पर रखा गया है। उन्हें पेसमेकर भी लगाया गया है। जबकि उनकी पत्नी के पैर में फ्रेक्चर आया है। वहीं एयर बैग खुलने के कारण ड्राइवर व डॉ. बीएम गोयल के हल्की चोटें आई हैं तथा डॉ. गोयल की पत्नी के पैर में फ्रेक्चर हुआ है तथा सिर में चोट आई है।

बता दें कि डॉ. डीके अग्रवाल के पुत्र अमेरिका में रहते हैं। उन्हें इसकी सूचना दे दी गई है। मेरठ में रहने वाले उनके करीबी रिश्तेदार भी काशीपुर पहुंच रहे हैं।