काशीपुर ब्रेकिंग : सिंघान निवासी युवती ने मेडिकल स्टोर स्वामी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

0
1834
फाइल फोटो

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मौ. सिंघन निवासी एक युवती ने एक मेडिकल स्टोर के स्वामी पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर केआधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मौ. सिंघान निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो साल पहले मौ. विजय नगर, नई बस्ती निवासी आरिफ खान पुत्र हनीफ खान ने उसे फोन कर कहा कि उसका मेडिकल स्टोर है और उसे अपने मेडिकल के लिये लोन लेने के सम्बन्ध में उससे बात करनी है। जिस पर उसने आरिफ खान को लोन से सम्बन्धित कागजातों के बारे में बता दिया। कुछ समय बाद आरिफ खान नेउसका पीछा किया और कहा कि मैं आपको पसन्द करता हूँ और आपसे फ्रेन्डशिप करना चाहता हूँ। उस समय उसने उसे मना कर दिया लेकिन आरिफ खान लगातार उसका पीछा करने लगा और उसे फोन करने लगे। जिस पर उन दोनों की कुछ समय बाद उनकी आपस में फ्रेन्डशिप हो गयी। फिर आरिफ खान उससे शादी के लिये कहने लगा।

युवती ने बताया कि इसके बाद उसका तथा आरिफ खान का रेस्टोरेन्ट में मिलना-जुलना होने लगा। फिर एक दिन आरिफ खान ने उससे कहा कि मेरी तबयित खराब है, घर आ जाओ। जब वह उसे देखने घर गई तो उसने उसे कोल्डड्रिंक पिलाई, कोल्डड्रिंक पीने के बाद उसे चक्कर आने लगे और वह बेहोशी की हालत में हो गयी, जिसके बाद उसने उसके साथ शारिरिक सम्बन्ध बनाये।

युवती ने बताया कि जब उसने आरिफ खान से शादी के लिये कहा तो आरिफ खान ने कहा मैं बहुत जल्द तुमसे शादी करूंगा और इसके बाद भी उसने उसके साथ कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाये। कुछ समय बाद जब उसने पुनः शादी के लिये कहा तो आरिफ खान उसे ब्लैकमेल करने लगा और कहने लगा कि तूने हमारे रिलेशनशिप के बारे में किसी को भी बताया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा और मैं तुम्हारे फोटो फेसबुक पर शेयर कर दूंगा। जिस पर वह डर गयी।

युवती ने बताया कि कुछ दिन बाद उसके पास आरिफ खान का फोन आया और मिलने को बुलाया और 22.11.2023 को एक रेस्टोरेंट में बुलाकर फिर ाारीरिक सम्बन्ध बनाये। उसके बाद दिनांक 27.11.2023 को फिर एक रेस्टोरेन्ट में रूम बुक कर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और कहा कि मेरा रिश्ता कहीं और तय हो गया है, मैं तुझसे शादी नहीं करूंगा। तू भी कहीं ओर शादी कर ले।

युवती ने कहा कि उक्त आरिफ खान ने उससे शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और अब वह शादी करने से मना कर रहा ळै और उसे रास्ते में रोक कर जान से मारने की धमकी दे रहा है तथा उसे ब्लैकमेल कर रहे है। युवती ने आरिफ खान के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरिफ खान के खिलाफ धारा 493, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here