काशीपुर ब्रेकिंग : रिश्वत लेते हुए पटवारी को विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार, वकीलों ने काटा हंगामा, देखें वीडियो

0
2959

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर आज एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीं छापे की खबर लगते ही वकील पटवारी के पक्ष में खड़े हो गये और कहने लगे की पटवारी को जबरदस्ती फंसाया जा रहा है।

Advertisement

आपको बता दें कि आज दोपहर 1 बजे के आसपास विजिलेंस हल्द्वानी की टीम तहसील परिसर स्थित पटवारी धर्मेन्द्र कुमार के कमरे में पहुंची और उसे आय प्रमाण पत्र बनाने के बदले रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तहसील परिसर में मौजूद वकील पटवारी धर्मेन्द्र कुमार के पक्ष में एकत्र हो गये और शिकायतकर्ता के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं कुछ वकील काफी देर तक वहां मौजदू कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई बिपुल जोशी से बहस करने लगे कि उन्हें शिकायतकर्ता का नाम बताया जाये और उसके द्वारा की गई शिकायत की कॉपी उन्हें दिखाई जाये।

वहीं, एसआई बिपुल जोशी ने उन्हें समझाया कि यह विजिलेंस की कार्रवाई है और कार्रवाई पूरी होने के बाद उनके सभी सवालों का जबाव दिया जायेगा। काफी देर तक हंगामा करने के बाद सभी वकील अपने-अपने काम पर चले गये। वहीं विजिलेंस की टीम अपनी कार्रवाई में लगी हुई है।

विजिलेंस की टीम में सीओ अनिल सिंह मनराल, इंस्पेक्टर मनोहर सिंह दसोनी, विनोद यादव, कोतवाली से एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई बिपुल जोशी, कां. प्रेम सिंह कनवाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here