काशीपुर ब्रेकिंग : 3 जनवरी को आईजीएल और नैनी पेपर मिल में होगा ये काम

0
1150

रुद्रपुर/काशीपुर (महानाद): केमिकल (इण्डस्ट्रीयल) डिजास्टर मॉकड्रिल का आयोजन 3 जनवरी को जनपद के 5 स्थानों पर किया जायेगा, जिसमें काशीपुर क्षेत्र में स्थित आईजीएल व नैनी पेपर मिल्स में तथा पन्तनगर में टाटा मोटर्स, अशोक लीलैण्ड, रॉकेट इण्डिया में मॉक ड्रिल किया जायेगा। उक्त मॉक ड्रिल लगभग 11ः45 बजे शुरू होगा। काशीपुर में स्टेडियम तथा रुद्रपुर में पुलिस लाईन में स्टेजिंग एरिया बनाया जायेगा।

जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त तथा राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के विशेषज्ञ बीबी गणनायक ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मेंटेबल टोप एक्सरसाईज करते हुए आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को उनके दायित्वों एवं विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी दी।