विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कश्मीरी युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का संज्ञान लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी के विरु( मुकदमा दर्ज करवाते हुए उसे हिरासत में ले लिया है।
आपको बता दें कि कल दिनांक 24.12.2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें काशीपुर क्षेत्र के कुछ युवकों द्वारा कश्मीर निवासी युवक बिलाल, जो कि लंबे समय से उत्तराखंड में निवास कर रहा है, के साथ अभद्रता एवं दुर्व्यवहार किया जाना परिलक्षित हुआ। जांच में यह घटना दिनांक 22.12.2025 की पाई गई।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया। वीडियो की संभावित साम्प्रदायिक संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वीडियो हटवाने की त्वरित कार्रवाई की गई, ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक या तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न न हो।
आज दिनांक 25.12.2025 को पीड़ित युवक बिलाल ने कोतवाली काशीपुर में घटना के संबंध में लिखित तहरीर देकर बताया कि वह ग्राम सरमर्ग तहसील जचलदारा, जिला कुपवाड़ा हाल निवासी गुलरघट्टी, रामनगर जिला नैनीताल का निवासी है। वह कश्मीर का रहने वाला है तथा रामनगर व काशीपुर में कपडे की फेरी का कार्य करता है। 22.12.2025 को वह मानपुर, काशीपुर में कपड़े की फेरी कर रहा था, लगभग 03.35 बजे मानपुर में उजाला हॉस्पिटल के आगे, वीरभूमि सोसायटी के सामने 6 अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया और उसका नाम व पता पूछा और उसे गन्दी-गन्दी गालियां देना शुरु कर दिया और उसे बुरी तरह से मारा पीटा और उसके पास जो कपड़े व रकम थी उनको छीनने का प्रयास किया। तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 351(3), 352, 304, 62, 292 एवं 126(2) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस द्वारा वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान कर उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। प्रकरण में निष्पक्ष एवं गहन विवेचना की जा रही है तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जनपद में कानून व्यवस्था, सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले किसी भी कृत्य को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा। जनपद पुलिस शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें, भड़काऊ अथवा असत्य सामग्री को सोशल मीडिया पर साझा न करें।
kashipur_news



