काशीपुर : शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाकर करवाया गर्भपात, अब शादी करने के लिए दहेज में मांग रहा बुलेट

0
961
सांकेतिक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मानपुर क्षेत्र निवासी एक युवती ने अमरोहा निवासी एक युवक पर उसे शादी का झांसा देकर उसके दुष्कर्म कर उसका गर्भपात कराने और शादी उससे करने के एवज में दहेज में बुलेट मोटरसाईकिल मांगने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मानपुर क्षेत्र निवासी एक युवती ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि विगत 4 वर्षों से ग्राम मोहद्दीपुर, जिला अमरोहा निवासी अरविन्द कुमार पुत्र निहाल सिंह उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बना कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। अरविन्द उसका एक बार गर्भपात भी करा चुका है। जब उसने अरविन्द से शादी करने को कहा तो उसने कहा कि यदि तेरे पिता जी बुलेट मोटरसाईकिल व दान दहेज देंगे तो शादी करूंगा अन्यथा मैं शादी नहीं करूंगा।

युवती ने बताया कि उसके माँ-बाप की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है वह मोटरसाईकिल व दहेज नहीं दे सकते। अरविंद ने उसे धमकी दी है कि यदि तूने पुलिस कार्यवाही की तो मैं तेरे आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दूँगा। युवती ने अरविन्द के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 376 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here