काशीपुर : शादी का झांसा देकर युवक ने किया युवती का शारीरिक शोषण, दोस्त ने की रेप की कोशिश

0
1025
प्रतिकात्मक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : क्षेत्र निवासी एक युवती ने एक यवुक पर उसे शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने और युवक के दोस्त पर उसके साथ रेप करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

नगर क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी खाला के घर पर रहती है। उसकी खाला की देवरानी के लड़के अरशद का उनके घर आना जाना था, उसने उससे दोस्ती का रिश्ता बनाकर और अपनी बातों में बहला फुसलाकर शादी का झांसा दिया और कहने लगा कि मैं शादी तुमसे ही करूँगा लेकिन मुझे तुम्हें समझने के लिये कुछ समय चाहिये। वह उसे घुमाने फिराने लगा और इस दरमियान उसने उसका कई बार शारीरिक शोषण भी किया। जब युवती ने उससे शादी के लिये कहा तो वह उसे धमकाने लगा और अपने दोस्त सलमान के साथ में भी उसे शेयर करने लगा एवं उसका शारीरिक शोषण करवाने लगा। जब उसने इस बात को मना किया तो वह उसे मारने पीटने को उतारू हो गया।

युवती ने बताया कि दिनांक 26.11.2024 को अरशद ने उसे दलपतपुर जिला मुरादाबाद में बुलाया और एक ओयो होटल में ले गया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाये और उससे यह कहता रहा कि मैं तुझसे निकाह करूँगा। जब अरशद ने उससे निकाह करने को मना कर दिया तो युवती ने उसके खिलाफ कोर्ट द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया। तब अरशद की मां ने उसे जमानत से पहले यह समझाया कि तू अपने बयानों में अपना फेरबदल कर दे, मैं तेरा निकाह अरशद से करवा दूँगी। जिस पर अरशद की मां के कहने पर विश्वास करके बयान बदल दिये और अरशद जमानत पर आ गया।

युवती ने बताया कि इसके उपरान्त अरशद ने फिर उससे पहले की तरह मिलना जुलना प्रारम्भ कर दिया और शादी का वादा करने लगा। इसके बाद अरशद एवं उसके दोस्त सलमान ने उसे दिनांक 17.01.2025 को फोन करके चीमा चौराहे की तरफ सरकारी अस्पताल के बाहर बुलाया एवं कार में बैठाकर बड़े गुरुद्वारे, काशीपुर की तरफ ईदगाह रोड के आसपास सुनसान जगह पर ले गया। पहले अरशद ने उसके साथ कार में शारीरिक संबंध बनाये एवं उसके बाद उसके दोस्त सलमान ने भी उसके कपड़े उतारे और रेप करने की कोशिश की। जिस पर युवती ने सलमान को लातें मारी और वह उन दोनों से अपनी जान बचाकर भागी। इस दौरान उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसकी वाडियो बनाकर धमकी दी कि यदि तूने कोई कानूनी कार्रवाई की तो तेरी वीडियो वायरल कर देंगे। वह अपना शरीर बुरखे में ढक कर आयी। शारीरिक संबंध बनाये।

युवती ने कहा कि वह बहुत डरी व सहमी हुई है। उपरोक्त दोनों लोग उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। उसने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here