काशीपुर : कार ने मारी बाइक को टक्कर, फ्लैक्सी टफ के कर्मचारी की मौत

0
1335

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सड़क हादसे में एक बाइक सवार फ्लैक्सी टफ कर्मी की मौत के मामले में आईटीआई थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुरादाबाद जिले के ग्राम इनायतनगर, थाना ठाकुरद्वारा निवासी जितेंद्र पाल सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 14 अक्टूबर को उसके जीजा दिग्विजय सिंह पुत्र स्व. मनोहर सिंह निवासी ग्राम गद्दूवाला, मुरादाबाद और वीरेंद्र कुमार शर्मा निवासी ग्राम लौंगी खुर्द, मुरादाबाद महुआखेड़ागंज स्थित फ्लैक्सी टफ फैक्ट्री से ड्यूटी कर बाइक से घर वापस आ रहे थे कि पैगा मोड़ के पास सामने से आ रही कार के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में जीजा दिग्विजय सिंह और वीरेंद्र कुमार गंभीर घायल हो गये। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान दिग्विजय सिंह की मौत हो गई।

पुलिस ने अज्ञात कार चालके के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।