काशीपुर : 2 बहनों की मौत के मामले में पिता पर दर्ज किया हत्या का मुकदमा

0
1216

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : खालिक कालोनी में 2 बहनों की मौत के मामले में एसआई सुनील सुतेड़ी की जांच के बाद दी गई तहरीर के आधार पर दोनों बहनों के पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच स्वयं कोतवाल मनोज रतूड़ी द्वारा की जा रही है।

एसआई सुनील सुतेड़ी के कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सूचना मिलने पर वे मौहल्ला खालिक कालोनी, 3 टावर के पास स्थित अली हसन पुत्र अहमद हसन के घर गये जहां उन्हें अली हसन की दो पुत्रियां फरीन (उम्र 19 वर्ष) व यासमीन (उम्र 11 वर्ष) मृत अवस्था में मिलीं। मौके पर पहुंचे कोतवाल मनोज रतूड़ी के निर्देशन में एसआई सन्तोष कुमार देवरानी द्वारा पंचायातनामा की कार्यवाही कर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।

एसआई सुतेड़ी ने बताया कि जब परिजनों से पूछताछ की गई तो मृतकों केपिता अली हसन के अलावा घर के सभी सदस्यों के द्वारा घर पर किसी ऊपरी हवा का साया होने की बात लगातार कहीं जा रही थी तथा बहकी-बहकी बातें की जा रही थीं और उक्त दोनों की मौत ऊपरी हवा के द्वारा की जाने की बात कही जा रही थी। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि 5-6 दिन पूर्व से ही अली हसन के परिवार के सदस्य घर से बाहर नहीं निकल रहे थे व घर से चीखने चिल्लाने की जोर-जोर से आवाजें आ रही थीं। आस पड़ोस के लोगों द्वारा अली हसन से पूछने पर उसने कहा कि सबकुछ ठीक है।

जिसके बाद अली हसन के अलावा घर के अन्य सदस्यों को मानसिक रोग विशेषज्ञ से उपचार कराये जाने हेतु उच्चाधिकारियो के आदेशानुसार मानसिक उपचार हेतु राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी भिजवाया गया। जांच में सामने आया कि अली हसन ने ही अपनी दोनों पुत्रियों फरीन व यासमीन पर ऊपरी हवा के चलते दोनों पुत्रियों को कई दिनों से भूखा प्यासा रख उनको घर के अन्दर ही परिवार के साथ मिलकर उपचार के नाम पर मारपीट कर उनकी हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी फरीन व यासमीन की मृत्यु दम घुटने व मारपीट के दौरान आयी चोटों के कारण प्रतीत हुई है। अभियुक्त अली हसन ने जानबूझकर दोनो पुत्रियों को इस कदर प्रताड़ित किया कि उनकी मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने अली हसन के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here