काशीपुर : इंस्टाग्राम पर इंटर कॉलेज की छात्राओं को दिखाते हुए अश्लील कमेंट करने वाले युवक पर दर्ज हुआ मुकदमा

31
1836

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज सुनील सुतेड़ी ने इंस्टाग्राम रील पर इंटर कॉलेज की छात्राओं को दिखाते हुए अश्लील कमेंट करने वाले युवक पर दर्ज मुकदमा दर्ज कराया है।

बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज सुनील सुतेड़ी ने बताया कि दिनांक 10.09.2024 को कोतवाली काशीपुर क्षेत्रांन्तर्गत में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान ज्ञात हुआ कि पंजाबी सराय, काशीपुर, जनपद उधम सिंह नगर निवासी मौहम्मद अरशद पुत्र मौहम्मद यासीन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने इंस्टाग्राम आईडी काशीपुर सिटी रील पर एक वीडियो अपलोड की गई है, जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज काशीपुर की छात्राएं स्कूल से घर को जाती हुई दिखाई दे रही हैं, जिसमें एक फिल्मी गाना बैकग्राउंड में प्ले हो रहा है तथा उक्त रील में अंकित किया गया है कि काशीपुर के कौन से मौहल्ले में रहती है आपकी मोहब्बत।

सुनील सुतेड़ी ने बताया कि उक्त रील सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। रील के माध्यम से उक्त युवक द्वारा स्कूल की छात्राओं के साथ, सार्वजनिक स्थान पर अश्लील गाने या शब्द प्रसारित कर, सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरों को एनोसियन्स पहुंचाया है तथा लडकियो की लज्जा का अनादर करने के आशय से अपलोड किया गया है, जिस कारण उपरोक्त सम्बन्ध में प्रथम दृष्टया धारा 79/296 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत अभियोग पंजीकृत किया जाना आवश्यक है।

एसआई सुनील सुतेड़ी की तहरीर के आधार पर उक्त मौहम्मद अरशद के खिलाफ बीएनएस की धारा 2796, 79 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कटोराताल चौकी इंचार्ज बिपुल जोशी के सुपुर्द की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here