आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर रेलवे स्टेशन को जल्दी ही सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जायेगा।
काशीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम आशुतोष पंत ने बताया कि वर्ष 2023 में रामनगर-मुरादाबाद-लालकुआं रेलवे मार्ग का इलेक्ट्रिक कार्य पूरा होने की अनुमान है। इसके अलावा शीघ्र ही रेलवे स्टेशन सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा। जिसके लिए कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
आपको बता दें कि 2 से 28 फरवरी तक रेलवे की ओर से सेफ्टी ड्राइव के तहत विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे निरीक्षण कार्य कर चल रहा है। सोमवार को डीआरएम आशुतोष पंत रेलवे के विभिन्न विभागों के रेलवे अधिकारियों के साथ रेलवे यान में सवार होकर काशीपुर रेलवे जंक्शन पहुंचे। उन्होंने जंक्शन पर प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय, रेलवे ट्रैक और क्रू लॉबी आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने क्रू लॉबी में लोको पायलट संबंधी रजिस्टर की जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इलेक्ट्रिक ट्रेनों के प्रशिक्षण व अन्य संबंधित जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा विभाग की एक टीम ने रेलवे ट्रैक के पाइंटों को गहनता से परखा तथा ट्रैक में कुछ कमी मिलने पर संबंधित कर्मचारियों को डांट भी लगाई।
डीआरएम ने यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को भी परखा। उन्होंने कहा कि बरेली से चलकर लालकुआं, बाजपुर रेलवे स्टेशन व रेलवे फाटकों का निरीक्षण कर काशीपुर पहुंचे हैं। यहां से रामनगर और वापस अलीगंज, पीपलसाना मुरादाबाद मार्ग आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में काशीपुर रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए रेलटेल विभाग से वार्ता हो चुकी है। कोई व्यवधान नहीं हुआ तो अगले वित्तीय वर्ष में रामनगर-मुरादाबाद-लालकुआं रेलवे मार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो जाएगा।