काशीपुर : विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठग लिये पांच लाख

0
720
प्रतिकात्मक तस्वीर

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपए हड़प किए जाने का एक हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि रजपुरा रानी, चापट, काशीपुर निवासी अयूब अली पुत्र मौहम्मद हनीफ ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि वर्ष 2021 में उसकी जान पहचान रियान पब्लिक स्कूल, खालिक काॅलोनी, बंधा रोड, काशीपुर निवासी अकबर पुत्र भूरा से हुई। इस दौरान अकबर ने उसे बताया कि वह लोगों को विदेश में नौकरी लगवाने का काम करता है। उसका पुत्र अनवर विदेश में नौकरी करता है। इस दौरान अकबर ने वीडियो काॅलिंग के माध्यम से अपने पुत्र अनवर से उसकी बात कराई।

बातचीत में अकबर ने बताया कि विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपए का खर्च आता है। पिता पुत्र की बात पर विश्वास कर वर्ष 2022 में अयूब अली ने दो लाख रुपयों की रकम उसके बैंक खाते में डाल दी तथा तीन लाख शेष उसे नकद दे दिए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि रकम देते समय पिता पुत्र ने उसके पासपोर्ट को दिल्ली स्थित राइस फ्यूचर एब्राॅड स्टडीज नामक कार्यालय में भेजने को कहा। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब विदेश में नौकरी नहीं लगी तो उसने इसकी शिकायत पिता पुत्र से की। वह टालमटोल करते रहे। लेकिन जब शिकायतकर्ता ने अपना पासपोर्ट मांगते हुए नौकरी के बारे में पूछा तो पिता-पुत्र ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दे डाली।

शिकायतकर्ता ने कोर्ट को बताया कि घटना के तत्काल बाद उसने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस को करने के साथ ही लिखित रूप से तहरीर जिले के एसएसपी को दी लेकिन पुलिस के उच्चाधिकारियों ने प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया। फिलहाल कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।