विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर के शहर इमाम ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर पहलगाम में 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतारने वाले आतंकवादियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
एसडीएम अभय प्रताप सिंह को सौंपे ज्ञापन में शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर ने कहा कि दिनांक 22.04.2025 को विभिन्न राज्यों से आये हुए पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा निहत्थे व निर्दाेष लोगों के ऊपर हमला किया गया, जिसमें करीब 26 लोगों की हत्या की गई, जिससे पूरे देश में गम का माहौल व गुस्सा है तथा आतंकवादियों द्वारा इंसानियत को शर्मसार किया गया और हैवानियत के साथ उक्त लोगों की निंदनीय हत्या की गई, जिस पर काशीपुर क्षेत्र की जनता (मुस्लिम समाज) अपना दुःख प्रकट करती है।
इमाम ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा किये गये इस घिनौने, जयन्य अपराध के लिए काशीपुर मुस्लिम समाज के सभी लोग यह मांग करते हैं कि आतंकवादिनों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए तथा उनका सहयोग करने वालों के ऊपर भी कड़ी कार्यवाही की मांग करते हैं। आतंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए देश का हर नागरिक आपके साथ है। उन्होंने पहलगाम हमले के दोषियों को कड़ी से कड़ी व फांसी की सजा दिये जाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में मुजीब अहमद एड., हसीन खान, अशरफ सिद्दिकी, शेख अब्दुल अजीज, शमशुद्दीन सैफी, डॉ. एमए राहुल, अनवार हुसैन मदनी, मौ. मुस्तकीम, मौ. राशिद मंसूरी, मुशर्रफ हुसैन, मौ. नईम आदि मौजूद थे।