काशीपुर : क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन ने किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
95

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : दिनांक 27 अप्रैल 2025 को क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन द्वारा एक निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन बाबा दीप सिंह हाईटेक लेजर फिजियो क्लिनिक, राजपुरम कॉलोनी, निकट अनन्या हॉस्पिटल, मानपुर रोड, काशीपुर में किया गया, जिसमें नगर के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों की निःशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया।

शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ विजेंद्र चौधरी ( अंतर्राष्ट्रीय धावक एवं अध्यक्ष एथलीट सिलेक्शन कमिटी उत्तराखंड तथा संरक्षक काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन) एवं डॉक्टर यशपाल सिंह रावत तथा संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रदीप सिंह द्वारा किया गया।

शिविर में डॉ. यशपाल सिंह रावत (MBBS,MS, FMAS)
जनरल फिजिशियन डॉ. अमनदीप सिंह (MBBS, MD)
गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. सुरभि सिंह (MBBS,DGO),
महिला स्तन कैंसर जांच (You We Can Fight Cancer),
फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. प्रदीप सिंह,
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अरुण कुमार ( MBBS, डर्मेटोलॉजिस्ट),
दंत चिकित्सक डॉ. शीतांशु पंडित (MDS),  डॉ. अनुराधा नागर पंडित (BDS) आदि वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच एवं परामर्श किया गया।

संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था का उद्देश्य काशीपुर नगरवासियों को स्वच्छता, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इसी क्रम में संस्था विभिन्न आयोजन करती रहती है तथा आज का निःशुल्क जांच शिविर भी इसी की एक कड़ी है। उन्होंने आए हुए वरिष्ठ चिकित्सकों एवं मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल ने आगंतुक मरीजों का एवं यू वी केन संस्था के डॉक्टर का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने निःशुल्क ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग पर महिलाओं को उनकी यथा स्थिति से अवगत कराते हुए भविष्य में कैंसर से कैसे बचा जाए इस हेतु परामर्श दिया।

डॉ. प्रदीप सिंह फिजियोथैरेपिस्ट ने कहा कि आयोजन बहुत सफल रहा। उन्होंने काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन संस्था के अधिकारियों से निवेदन किया कि ऐसे कैंप नियमित रूप से लगाते रहने चाहिए।

संस्था के संरक्षक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि काशीपुर क्लीन एंड फाउंडेशन नगर में विभिन्न आयोजन करती रहती है, जिसमें पौधारोपण, साइकिल रैली, जागरूकता रैली, मैराथन दौड़ एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आदि का आयोजन किया जाता रहा है। मैं संस्था के अधिकारियों एवं संस्थापक अजय चौधरी को इन सामाजिक कार्यों के करने के लिए हार्दिक अभिनंदन करता हूं।

कार्यक्रम में डॉक्टर प्रदीप सिंह उनकी टीम एवं संस्था की तरफ से सर्वेश बंसल (अध्यक्ष), गौरव गुप्ता (उपाध्यक्ष) केशव सिंह (कार्यक्रम संयोजक), वीरेंद्र गर्ग, शशिकांत गुप्ता, रमेश चंद्र त्रिपाठी, अर्चना लोहनी, रमा गर्ग, रिंकू, नवीन बिष्ट, संजीव कुमार मित्रा, आनंद वर्मा, सुरेंद्र, पूनम मंझरिया, अविनाश चौहान, केशव गुप्ता, अर्पित जैन आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here