ब्रेकिंग न्यूज : काशीपुर की सीओ वंदना वर्मा सहित कई सीओ के ट्रांसफर, अनुषा बडोला बनी काशीपुर की नई सीओ

0
7207
काशीपुर की पूर्व सीओ वंदना वर्मा-नई सीओ अनुषा बडोला

विकास अग्रवाल
महानाद डेस्क : एडीजी प्रशासन अमित कुमार सिन्हा ने कल काशीपुर की सीओ वंदना वर्मा सहित कई सीओ के ट्रासंफर कर दिये हैं।

काशीपुर की सीओ वंदना वर्मा को सहायक सेनानायक 31 पीएसी रुद्रपुर बनाया गया है।
सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी को सहायक सेनानायक आईआरबी प्रथम, रामनगर बनाया गया है।
बाजपुर के सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी को जनपद नैनीताल भेजा गया है।
सीओ श्याम दत्त नौटियाल को पौड़ी से सहायक सेनानायक पीएसी हरिद्वार बनाया गया है।
हल्द्वानी के सीओ भूपेन्द्र सिंह धोनी सहायक सेनानायक 31 पीएसी रुद्रपुर बनाया गया है।

चम्पावत में तैनात सीओ अविनाश वर्मा को सहायक सेनानायक 46 पीएसी रुद्रपुर बनाया गया है।
टिहरी में तैनात सीओ सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी को सहायक सेनानायक 40 पीएसी हरिद्वार बनाया गया है।
बागेश्वर में तैनात सीओ शिवराज सिंह को सहायक सेनानायक 46 पीएसी रुद्रपुर बनाया गया है।
हरिद्वार के सीओ राकेश रावत को सहायक सेनानायक आईआरबी प्रथम, रुद्रपुर बनाया गया है।
देहरादून की सीओ पूर्णिमा गर्ग को सहायक सेनानायक आईआरबी द्वितीय, देहरादून बनाया गया है।

वहीं एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने सीओ रुद्रपुर अनुषा बडोला को काशीपुर का नया सीओ नियुक्त किया है। तथा एएसपी रुद्रपुर आईपीएस निहारिका तोमर को रुद्रपुर का नया सीओ नियुक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here