काशीपुर : ठेकेदार का फिर आश्वासन, 6 मई से बनेगी सर्विस रोड, प्रभात साहनी बोले ‘हैं तैयार हम’

0
1650

विकास अग्रवाल/आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : व्यापार मण्डल पदाधिकारियों व आरओबी निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ एसडीएम की बैठक में ठेकेदार को सर्विस रोड के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। जिस पर ठेकेदार ने एक बार फिर से नई तारीख 6 मई से सर्विस रोड निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। वहीं वपार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी ने कहा है कि यदि 6 मई से सर्विस रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो वे भूख हड़ताल पर बैठने को तैयार हैं।

बता दें कि व्यापार मंडल द्वारा सर्विस रोड का निर्माण न किये जाने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी के बाद आज मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने व्यापार मण्डल पदाधिकारियों एवं आरओबी निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ बैठक कर निर्माण कार्य में तेजी लाने और सर्विस रोड बनाये जाने को निर्देशित किया। एसडीएम ने मौके का निरीक्षण भी किया। जिसके बाद ठेकेदार ने 6 मइ्र से सर्विस रोड का निर्माण करने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि उक्त ठेकेदार विगत वर्षों से हर बार आश्वासन ही देता चला आ रहा है। लेकिन ओवर ब्रिज है कि वह बीरबल की खिचड़ी बन गया है जो लगता ह कि कभी बनेगा ही नहीं। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी ने ‘महानाद’ को बताया कि बाजपुर रोड पर रेल के ऊपर से गुजरने वाले ब्रिज का डिजाइन फेल हो गया है। इसलिए अभी पता नहीं कि यह ब्रिज कब बनेगा। इसलिए उनका जोर केवल इस बात पर है कि बाजपुर रोड पर आवागमन सुचारू रूप से हो जाये ताकि ब्रिज के कारण जिन व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है उन्हें कुछ राहत मिल सके।

साहनी ने कहा कि यदि 6 मई से ठेकेदार ने सर्विस रोड बनानी शुरु नहीं की तो वे भख हड़ताल पर बैठने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हैं।