काशीपुर कोरोना विस्फोट: आज मिले 49 कोरोना पाॅजिटिव

0
129

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आज 49 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

कोरोना नोडल अधिकारी डाॅ. अमरजीत सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल 2021 को लिये गये सैंपल की रिपोर्ट आज 15 अप्रैल 202 को आई है। जिसमें आवास विकास काशीपुर के 52 साल के पुरुष, 50 साल की महिला, 52 साल के पुरुष, 55 साल के पुरुष, 42 साल की महिला, 19 साल की युवती तथा 13 साल की बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

वहीं, ग्राम फिरोजपुर के 25 साल के युवक, प्रकाश सिटी के 25 साल के युवक, गढ़वाल सभा के 54 साल के पुरुष, 49 साल की महिला, गढ़ीनेगी की 20 साल की युवती, धीमरखेड़ा में 60 साल की महिला, सैनिक कालोनी में 17 साल का किशोर, सुभाष नगर में 33 व 28 साल के पुरुष तथा 36 साल की महिला की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

उधर, आर्यनगर में 30 साल के पुरुष, रम्पुरा में 38 साल की महिला, सरोजनी नगर में 41 साल के पुरुष, कौशांबी में 61 साल के पुरुष व 65 साल की महिला, रुद्राक्ष गार्डन में 41 साल का पुरुष 38 साल की महिला, कविनगर में 53 साल के पुरुष, कुंडेश्वरी में 35 साल के पुरुष, लेबर कोर्ट काशीपुर मंे 27 साल के पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

वहीं, पटेल नगर में 17 साल का किशोर, खड़कपुर देवीपुरा में 35 साल के पुरुष, गौरी विहार में 21 साल की युवती, फसियापुरा में 35 साल के पुरुष, काशीपुर में 22 साल के युवक, मालधन चैड़ में 34 साल के पुरुष, कचनाल गोसाई में24 साल के युवक, हिम्मतपुर में 26 साल के युवक, कविनगर में 38 साल के पुरुष, शुगर मिल में 27 साल की युवती, किला स्ट्रीट में 35 साल के पुरुष, काशीपुर के 40 साल के पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

उधर, एमकेजी के 15 साल के किशोर, , 19 साल के युवक, स्काॅट के 27 साल के युवक, केएस के 10 साल के बच्चे, बाजपुर के 55 साल के पुरुष व 25 साल के युवक, जसपुर के 25 साल के युवक, मुजफ्फरनगर के 20 साल के युवक, मुरादाबाद के 25 साल के युवक तथा बडयार के 32 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इनके सैंपल सरकारी अस्पताल में लिये गये थे।

वहीं, जसपुर में मारिया स्कूल के 35 साल के पुरुष, रामनगर वन के 10 साल के बच्चे, 13 साल की बच्ची तथा 60 साल की महिला, मौं भूप सिंह की 42 साल की महिला, जसपुर के 26 साल के युवक, देवीपुरा के 60 साल के पुरुष, कोटद्वार के 35 साल के पुरुष, धामपुर के 50 साल के पुरुष, मेरठ के 52 साल के पुरुष, बिजनौर की 45 साल की महिला की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here