काशीपुर : डाकखाने के सामने जुआ खेलते पकड़े गये 11 जुआरी, लाखों रुपये बरामद

0
458

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए शुक्रवार की रात्रि 11 लोगों को सार्वजनिक रूप से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये बरामद किये।

बता दें कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसओजी प्रभारी रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने डाकखाना रोड के सामने एक गली में छापा मारा जहाँ 11 लोग जुआ खेलते हुए पाये गये। पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे लोगों में अफरातफरी मच गई और वे भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर वहाँ मौजूद सभी लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से 2 लाख 44 हजार 650 रुपये व ताश की गड्डी बरामद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गये लोगों में रईस पुत्र मौ. शरीफ विजयनगर नई बस्ती, शरीफ अहमद पुत्र मौ. अजीम, अरुण कुमार पुत्र रामकिशोर मौ. कटरामालियान, अनिल कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद नई सब्जी मंडी, अनुज कुमार पुत्र अमर सिंह मौ. कटरामालियान, मौ. इरफान पुत्र मौ. यासीन विजयनगर नइग् बस्ती, राजाराम पुत्र बाबूराम गिरीताल, जय कुमार पुत्र रवि कुमार मौ गंज, पंकज अग्रवाल पुत्र राजकुमार रतन सिनेमा रोड, हितेश कुमार पुत्र राजकुमार रतन सिनेमा रोड, मौ. शाकिर पुत्र मेंहदी मौ. गंज को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 13 गैम्बलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस व एसओजी की टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई रविन्द्र बिष्ट, नवीन बुधानी, कांस्टेबल दीवान बोरा, गिरीश कांडपाल, दीपक कठैत, सुनील तोमर, अनिल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here