काशीपुर : 24 दिसंबर को होगा डिग्री कॉलेज का चुनाव, प्रशासन ने हटाये फलैक्सी-बैनर

0
494

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सरगर्मियां तेज हो गईं। संभावित दावेदार अपने-अपने चुनाव कार्यालय खोलकर चुनाव फतेह करने की रणनीति बनाने में जुटे हैं। छात्र नेता देर शाम तक गली-मोहल्लों में छात्र-छात्राओं के घर-घर जाकर संपर्क कर अपने समर्थन में वोट देने की अपील कर रहे हैं।

आपको बता दें कि आगामी 24 दिसम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव हेतु प्रचार के लिए दावेदार पोस्टर, हैंडकार्ड, बैनर के साथ ही फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुप में अपने-अपने मुद्दे रख रहे हैं। छात्रसंघ चुनाव के अध्यक्ष समेत अन्य पदों व तीन संकाय प्रतिनिधियों में अब तक कुछ नाम ही सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते दो साल बाद छात्रसंघ चुनाव होने को लेकर छात्रों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। छात्र-छात्राएं अपने समर्थित दावेदारों के पक्ष में मजबूत पकड़ बनाने में जुटे हुए हैं। आज दोपहर अधिसूचना जारी होते ही छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया विधिवत शुरू हो गयी।

छात्रसंघ निर्वाचन आचार संहिता की अधिसूचना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चन्द्रराम, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. डा. महिपाल सिंह, डॉ. स्नेहलता, डॉ. रीता सचान, डॉ. मृत्युंजय कुमार सिन्हा चीफ प्रॉक्टर द्वारा संयुक्त रूप से जारी की गई। बताया गया कि नामांकन प्रपत्रों की बिक्री 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी और 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। 22 दिसंबर को 10 बजे से 12 बजे के बीच नाम वापसी की प्रक्रिया जारी रहेगी। इसी दिन दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच नामांकन प्रपत्रों की जांच होगी। उसके बाद 3 बजे वैध प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी जायेगी। 23 दिसम्बर को आम सभा का आयोजन किया जायेगा। 24 दिसम्बर को चुनाव सम्पन्न होगा।

चुनाव समिति ने डिग्री कॉलेज से तत्काल प्रभाव से हटवाई चुनाव सामग्री
चुनाव में पैसों के चलन को रोकने के लिए लागू लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का कड़ाई से पालन करते हुए महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव समिति ने आज महाविद्यालय से चुनाव सामग्री को तत्काल प्रभाव से हटवा दिया। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव आगामी 24 दिसम्बर को होने हैं। इस चुनाव को फतेह करने के लिए दावेदार व उनके समर्थक आम चुनावों की तरह पैसा खर्च कर रहे हैं। स्थिति यह है कि चुनाव प्रचार के साथ ही फ्लेक्सी, पंपलेट इत्यादि पर जमकर पैसा खर्च किया रहा है। यह तब है जबकि छात्रसंघ चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू करने का दावा कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से किया जा रहा है। नियमानुसार 10 हजार से कम छात्र संख्या वाले महाविद्यालय में चुनाव खर्च की सीमा 25 हजार और 10 हजार से ज्यादा छात्र संख्या वाले महाविद्यालय में खर्च की सीमा 50 हजार रुपये तय की गई है। लेकिन चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाने वाले प्रत्याशी इस सीमा को हर बार पार कर जाते हैं।

आदर्श छात्रसंघ चुनाव आचार संहिता यानी लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार छात्रसंघ चुनाव में तैयार की गई चुनाव सामग्री प्रिंटेड नहीं होनी चाहिए। उसे हस्तलिखित या हाथ से ही तैयार किया होना चाहिए। इसके विपरीत छात्र नेता बड़े स्तर पर प्रिंटिंग प्रेस आदि का सहारा लेकर लाखों रुपये के बैनर और फ्लेक्सी प्रिंट करा रहे हैं। इनसे महाविद्यालय परिसर के साथ ही लगभग पूरा शहर पटा है। आज महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव समिति ने महाविद्यालय परिसर व आसपास लगी प्रचार सामग्री तत्काल प्रभाव से हटवा दी। इधर, तमाम छात्रों ने स्वयं ही महाविद्यालय परिसर व कई मकानों पर लगी प्रचार सामग्री स्वयं ही हटा ली। म

ुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. महिपाल सिंह ने बताया कि आदर्श छात्रसंघ चुनाव आचार संहिता यानी लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का पालन नियमानुसार कराया जाएगा।

इस दौरान निर्वाचन अधिकारी डॉ. स्नेह लता, डॉ. सचान, डॉ. रमेश चंद्र कश्यप, डॉ. महेश मेवाफरोश, डॉ. ममतेश कुमार, डॉ. उदय कुमार, डॉ. आदित्य कुमार सिंह भी मौजूद थे।