काशीपुर : प्रेम विवाह के बाद दिया तलाक, अब कर रहा था बात, हो गई पिटाई

0
1298

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्रेम प्रसंग के एक मामले में युवती पक्ष के लोगों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उधर प्रेमी के भाई ने भी पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

मौहल्ला महेशपुरा, मदर कालोनी निवासी मौहम्मद असलम पुत्र लियाकत हुसैन ने बताया कि 2019 में उसके भाई शराफत ने प्रेम विवाह किया था। बीती मार्च 2022 को उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था। इस बीच दोनों की आपस में फोन के द्वारा बातचीत जारी रही। आरोप है कि इससे नाराज युवती के परिजनों ने उसे रास्ते में रोककर उसकी जमकर पिटाई कर बांसफोड़ान पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

उधर इस मामले में युवती के परिजनों ने शराफत के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। बांसफोड़ान पुलिस दोनों की तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है।