काशीपुर : डीएम ने किया सुप्रसिद्ध चैती मेले का शुभारंभ, पुलिस ने बनाया नया ट्रेफिक प्लान

0
905

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आज जिलाधिकारी युगल किशोर पंत और पंडा परिवार ने मां भगवती बाल सुंदरी के मंदिर में ध्वजारोहण कर ऐतिहासिक चैती मेले का शुभारंभ किया।

आज प्रातः 11 बजे पंडित दयाशंकर जोशी ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। इसके पश्चात पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा आदि ने हवन पूजन कर मंदिर की परिक्रमा की और मंदिर में ध्वज फहराया।

इस अवसर पर डीएम युगल किशोर पंत ने सभी को भारतीय नव वर्ष तथा चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और प्रार्थना की कि माँ दुर्गा के 9 अवतार सभी जनमानस को 9 दिव्य गुणों का आशीर्वाद दें, जिसमेें शक्ति, खुशी, मानवता, शांति, ज्ञान, भक्ति, प्रसिद्धि और स्वास्थ्य आदि शामिल हों। उन्होंने कामना करते हुए कहा कि माता हमेशा नागरिकों के जीवन में सभी समस्याओं से रक्षा करें। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचकर मेले का आनन्द उठाएं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।

इस मौके पर मेयर ऊषा चौधरी, दीपक बाली, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसडीएम एवं मेला अधिकारी अभय प्रताप सिंह, एसपी अभय सिंह, नगर आयुक्त विवेक राय, तहसीलदार युसूफ अली, मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, प्रधान पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री, प्रमुख पंडा कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री, पंडा शिवदत्त, मनोज अग्निहोत्री, पंडा संदीप अग्निहोत्री, मां मंसा देवी शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा ‘खुट्टू’ बीजेपी जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, राम महरोत्रा, प्रेम सहोता, जितेंद्र यादव, गुरविंदर चंडोक आदि मौजूद रहे।

वहीं, पुलिस ने चैती मेले के दौरान शहर के यातायात प्लान में बदलाव किया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार यह प्लान मेले अवधि के दौरान लागू रहेगा।

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने शहर में परिवर्तित यातायात प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि चैती मेले के दौरान भारी वाहनों के आवागमन हेतु जिन स्थानों से मालवाहक वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा उनमें जैतपुर मोड़, बाजपुर रोड, मंडी चौकी, मुरादाबाद रोड, केला मोड़, रामनगर रोड, पैगा चौकी चौराहा, अलीगंज रोड, मढैया देवी लोहियापुल, दड़ियाल रोड, कुंडा चौराहा, जसपुर रोड आदि शामिल हैं।

बाजपुर रोड से आने वाले मालवाहक वाहन जिन्हें सीमा से लगते जनपद मुरादाबाद में प्रवेश करना है, वे परमानंदपुर से फोर लेन होते हुए निकलेंगे। जिन मालवाहक वाहनों को रामनगर की ओर जाना है वे वाहन जैतपुर मोड़ से कुंडेश्वरी होते हुए केला मोड़ से होते हुए रामनगर तक जाएंगे। मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा की ओर से आने वाले मालवाहक वाहन हरियावाला चौराहा से कुंडा चौराहा से रामनगर रोड पर आवागमन करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में नो एंट्री में रात्रि 12 बजे से प्रातः 3 बजे तक राहत प्रदान की जाएगी। मेला अवधि में प्रतिबंधित स्थानों से वाहन छोड़ते समय यह सुनिश्चित किया जायेगा कि जिस वाहन को प्रतिबंधित क्षेत्र में छोड़ा जा रहा है वह नियत समय प्रातः 3 बजे पहले प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर हो जाये।