काशीपुर : दोस्त ने बनाये युवती के अश्लील फोटो/वीडियो, हुआ मुकदमा दर्ज

0
389

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक युवती ने अपने एक युवक पर दोस्ती के चलते उसके अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर गलत काम करने की मंशा को लेकर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवती ने युवक पर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि काशीपुर निवासी एक युवक उसका दोस्त है। दोस्ती की आड़ में उसने उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना लिये। जिस को दिखाकर वह उसके साथ गलत काम करना चाहता है। युवती ने आरोप लगाया कि जब उसने उसकी बात नहीं मानी तो कल 23 फरवरी को उसने रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ की और फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here