आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दुकानदार के तकादे से परेशान होकर एक व्यक्ति ने घर के बरामदे में लगे पंखे के कुंडे में चादर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया। वहीं मृतक के भाई ने दुकानदार के ऊपर उसके भाई को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है।
बता दें कि 38 साल के मौहम्मद इमरान पुत्र स्वर्गीय मौहम्मद असलम निवासी वार्ड नंबर 20, मौहल्ला महेशपुरा ने अपने घर के बरामदे में लगे पंखे के कुंडे में चादर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसकी पत्नी सुबह करीब 7 बजे सोकर उठी और कमरे से बाहर निकली तो पति को चादर पर झूला देर उसके होश उड़ गए। जिसके बाद महिला ने परिजनों को सूचित किया।
इमरान की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं, मृतक के भाई जुल्फिकार अली ने मेन मार्केट में स्थित एक दुकानदार के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके भाई मौहम्मद इमरान ने अपने दोस्त की बेटी की शादी में मेन बाजार के एक दुकानदार से से अपनी जमानत पर करीब 45 हजार रुपए का सामान उधार में उठवा दिया था। जिसके बाद उसके दोस्त ने दुकानदार को सामान के रुपए जमा नहीं किए। जिसके चलते दुकानदार मृतक मौहम्मद इमरान से पैसे को लेकर लगातार तकादे कर रहा था। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था।
जुल्फिकार अली ने बताया कि उसके भाई ने उसे कई बार दुकानदार के बारे में बताया था कि वह उसे ज्यादा प्रताड़ित कर रहा है। एक बार उससे बात कर लेना। उसने बताया कि काम के चलते वह दुकानदार से नहीं मिल सका। रविवार शाम को उपरोक्त दुकानदार ने उसके भाई का ई-रिक्शा छीन कर अपनी दुकान पर खड़ा करवा दिया था और उसके भाई इमरान को धमकी देकर कहा था कि अगर तूने पैसे जमा नहीं किए तो वह ई-रिक्शा को बेच देगा और अपनी रकम को वसूल करेगा। उसने बताया कि दुकानदार की प्रताड़ना के चलते उसका भाई मौहम्मद इमरान मानसिक रूप से परेशान हो गया जिसके चलते उसने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी मौत का जिम्मेदार दुकानदार ही है।
वहीं, एसपी काशीपुर चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति मौहम्मद इमरान ने आत्महत्या कर ली है। परिजनों की तहरीर आने के बाद उपरोक्त दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।