काशीपुर : डंपर ने ले ली महिला की जान, लोगों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम

0
992

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मिट्टी से भरे डंपर की चपेट में आकर एक बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को बीच रोड में रखकर जाम लगा दिया। पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद लगभग डेढ़ घंटे बाद लोगों ने जाम खोल दिया।

बता दें कि आज सुबह खड़कपुर देवीपुरा निवासी रीना देवी (40 वर्ष) पत्नी कुंवर सिंह अपने बेटे शुभम के साथ तबीयत खराब होने के चलते यूपी के पीपल गांव से देशी दवाई लेकर वापस आ रही थी। इस दौरान वीरपुर रोड पर अब्दुल्ला धर्म कांटे के पास वह किसी काम से रुक गई। इस दौरान जैसे ही वह बाइक पर बैठकर वापस जाने लगे। तभी डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे रीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हांलाकि बेटा शिवम बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के बाद चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने रोड जाम कर दिया।

सूचना मिलने पर एसपी काशीपुर अभय सिंह के आदेश पर जाम की सूचना के बाद प्रभारी सीओ, आईटीआई थाना पुलिस, कुंडा थाना पुलिस और काशीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी। लगभग डेढ़ घंटे की कशमकश के बादपुलिस के आला अधिकारियों के आश्वासन पर लोगों ने जाम खोल दिया। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के दो पुत्र शिवम, सुधांशु तथा दो पुत्रियां शिवानी व सलोनी है।

इस दौरान सीओ भूपेंद्र भंडारी, आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल, एसआई नवीन बुधानी, एसआई जगत सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।