काशीपुर : दूसरी शादी कर पहली बीबी को दे दिया तीन तलाक, दर्ज हुआ मुकदमा

0
452

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने अपने पति पर दूसरी शादी कर उसे तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर आरोपी पति की तलाश शुरु कर दी है।

मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी रुकय्या पुत्री मौहम्मद अहसान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह विगत 18 अगस्त 2020 को मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी मौहम्मद इमरान पुत्र मौहम्मद उस्मान के साथ हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद ही दहेज को लेकर उसका पति झगड़ा करने लगा। जिसके चलते वह अपने घर आ गई। इसके बाद उसके पति ने बिना बताए 22 दिसंबर 2021 को दूसरा निकाह कर लिया जोकि कानूनी रूप से अपराध है।

महिला ने आरोप लगाया कि विगत 24 दिसंबर 2021 को उसका पति घर आया और उसको तीन बार तलाक-तलाक कहकर चला गया। इस दौरान उसके परिजन भी वहां मौजूद थे।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here