काशीपुर : 50 लाख के दहेज से भी नहीं मिटी दहेज लोभियो की भूख, दहेज में मांगे 25 लाख और एमजी हैक्टर कार

0
1340

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : 50 लाख रुपये का दहेज लेने के बाद भी एक युवती के ससुरालियों की दहेज की भूख नहीं मिटी और उन्होंने युवती से 25 लाख रुपये और एमजी हैक्टर कार की डिमांड करनी शुरु कर दी। और डिमांड पूरी न करने पर उसको घर से निकाल दिया।

प्रकाश सिटी निवासी सुमन मिश्रा पत्नी जय कुमार उपाध्याय ने एसपी काशीपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दिनांक 22.05.2021 को उसका विवाह जय कुमार उपाध्याय पुत्र स्व. ज्योति कुमार निवासी जी-603, अशोक स्मृति, कासर बड़ोली, थोड बन्दर रोड, मुम्बई के साथ सरसेना जिला मऊ में हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुआ था। उसकी शादी में उसके माता-पिता व अन्य रिश्तेदारों ने लगभग 50 लाख रुपये खर्च किये थे। उसके ससुराल में पहुंचते ही उसके पति जय कुमार, सास नीलम, नन्द रश्मि ने उसका 25 लाख रुपये कीमत का स्त्रीधन अपने कब्जे में ले लिया और उसे कम दहेज लाने के ताने देते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

सुमन ने बताया कि ये लोग उसके साथ मारपीट करते हुए उससे 25 लाख रुपये एवं एक एमजी हैक्टर कार की मांग करने लगे। दिनांक 25.05 2022 को उसके ससुरालवालों द्वारा उसे ज्यादा टॉर्चर करने पर उसके पिता अशोक कुमार मिश्रा उसकी ससुराल पहुचे, तो उसके पति जय कुमार, सास नीलम, नन्द रश्मि ने उसे यह कहते हुए उसके पिता के साथ भेज दिया कि जब तक वह उन्हें 25 लाख रुपयेे एवं एक एमजी हैक्टर कार नहीं देगे, तब तक सुमन को हमारे यहां मत भेजना।

सुमन ने बताया कि दिनाक 02.12.2022 को यह सोचकर की उपरोक्त ससुरालवाले अब सुधर गये होंगे, उसके पिता, भाई अवनीश व पिता के मित्र रामेश्वर यादव उसे मुम्बई छोड़कर आये लेकिन उसकी सास नीलम, नन्द रश्मि व पति जय कुमार उसे और ज्यादा टॉर्चर करने लगे, और 25 लाख रुपये नकद व एमजी हैक्टर कार की मांग करते हुए उसेका बुरी तरह शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। उसका पति उसे तलाक देने की धमकी देने लगा और कहने लगा कि वह ज्यादा दहेज देने वाली लड़की से शादी करेगा।

सुमन ने आरोप लगाया कि दिनांक 03.03.2023 को उसके पति जय कुमार व सास नीलम, नन्द रश्मि उसे बुरी तरह टॉर्चर कर रहे थे और आपस में कह रहे थे कि आज सुमन को जान से मार देते हैं और पता भी नहीं चलेगा। तब इन्होंने जान से मारने की नीयत से जबरदस्ती उसे ब्राउन रंग की शीशी से कोई नशे की दवाई पिला दी, जिससे वह बेहोश होने लगी उसने किसी तरह अपने घरवालों को सूचित किया। उसके द्वारा अपने मायके में फोन करने की बात पता चलने पर उसकी सास नीलम, नन्द रश्मि, पति जय कुमार ने धमकी दी कि अपने मायकेवालों को इस बात को झूठा बताना, नहीं तो तुझ जान से मार देगे। प्रार्थिनी डर गयी और उनकी हाँ में हाँ मिलायी। सूचना मिलने पर उसका भाई अवनीश उसे पहने हुए कपड़ों में काशीपुर ले आया जहां पर दिनांक 05.03.2023 को उसका इलाज ग्लोबल अस्पताल में हुआ।

एसपी काशीपुर के आदेश पर आईटीआई पुलिस ने सुमन की तहरीर के आधार पर धारा दहेज अधिनियम की धारा 3, 4 तथा आईपीसी की धारा 323, 498ए, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सुरभि बौड़ाई के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here