काशीपुर : चर्चित प्रोपर्टी डीलर ने माता मन्दिर रोड पर की फायरिंग

0
1363

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आजकल चर्चा में चल रहे एक प्रोपर्टी डीलर ने माता मंदिर रोड पर अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर की पिस्टल और कार को जब्त कर लिया।

आपको बता दें कि कल रात्रि 9.14 बजे पुलिस को सूचना मिली कि माता मंदिर रोड पर खाली प्लॉट में फायरिंग की गई है। सूचना पर एसएसआई अनिल जोशी, कटोराताल पुलिस चौकी में तैनात एसआई गिरीश चन्द्र, कां. प्रेम कनवाल, गौरव सनवाल व देवानन्द के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां पर चामुंडा विहार निवासी एक प्रोपर्टी डीलर अपने मौ. सिंघान निवासी साथी के साथ मौजूद था। वहीं पर एक तीसरा व्यक्ति भी मौजूद था। दोनों ने बताया कि हमने थोड़ी शराब पी ली थी, नशे में पिस्टल का ट्रिगर दब गया।

जिसके बाद पुलिस तीनों कोलेकर कटोराताल पुलिस चौकी पहुंची। प्रोपर्टी डीलर ने अपने घर से पिस्टल का लाइसेंस मंगवाकर अपने वकील के माध्यम से चेक करवाया। प्रापर्टी डीलर द्वारा अपने लाईसेन्सी पिस्टल के नियम व शर्तों का उल्लंघन कर अपने साथी के हाथ में देकर उसके द्वारा सार्वजनिक स्थान में हवाई फायर किया गया है जो धारा-30/25(9) आर्म्स एक्ट के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

पुलिस टीम द्वारा 1 पिस्टल, 7 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस तथा प्रोपर्टी डीलर की कार को कब्जे में ले लिया गया।

पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर व उसके साथी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 30 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई गणेश पांडेय के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here