विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : दहेज लोभी ससुर और ननद ने धारदार हथियार से हमला कर बहू को गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ बहू आईटीआई थाने पहुंची जहां से उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।
वैशाली कालोनी, काशीपुर निवासी एकता गुप्ता पत्नी शुभव गोयल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 13.5.2025 की सुबह के 8 बजे वह अपनी चाय बनाने रसोई में गयी थी। उसी वक्त उसकी ननद आकांशा गोयल और उसके ससुर मनोज गोयल ने उसे पकड़ा और उसे जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर घर से निकली और तत्काल आईटीआई थाने पहुंची। यहां पहुंचने पर पुलिस द्वारा उसका सरकारी अस्पताल, काशीपुर में मेडिकल कराया गया।
एकता ने आरोप लगाया कि उसके सास, ससुर, ननद व पति उसे आये दिन प्रताड़ित करते रहते हैं और उसके घरवालों से विभिन्न प्रकार का दहेज मांगते रहते है। ये लोग उसे खाने-पहनने को भी कुछ नहीं देते। वह अपने परिवार व माता-पिता से रुपये मंगाकर अपना गुजारा कर रही है। इससे पहले भी ये लोग कई बार उसके ऊपर प्राण घातक हमला कर चुके हैं। जिसकी वह 112 पुलिस हैल्प लाइन नम्बर पर कई बार सूचना दे चुकी है। ये लोग उसे अपने घर से निकालना चाहते है और कहते हैं कि वे अपने लड़के की दूसरी शादी करेंगे।
एकता ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। एकता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ दहेज एक्ट की धारा 3, 4 बीएनएस की धारा 118(1), 85 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एएसआई पुष्कर दत्त भट्ट के हवाले की है।