काशीपुर : पूर्व ग्राम प्रधान पति गिरफ्तार, जानें क्या है कारण

0
1401
अपहृत नाबालिग युवतियां हरिद्वार से बरामद

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बिना बताए मुर्गा ले जाने पर महिला कि शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान पति को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ 151 शांतिभंग के तहत कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।

कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम जुड़का नंबर दो निवासी एक महिला ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान पति होशियार सिंह उर्फ बब्लू पुत्र रमा स्वरूप बिना बताए उसका मुर्गा ले गया। शिकायत करने पर आरोपी लड़ाई-झगड़ा करने लगा। महिला ने कुंडेश्वरी चौकी पुलिस से शिकायत की। सूचना पर एसआई प्रदीप पंत, कांस्टेबल किशोर फर्त्याल व हरी सिंह मौके पर पहुंचे और अरोपी पूर्व ग्राम प्रधान पति होशियार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 151 शांतिभंग के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किया है।