काशीपुर : अलग-अलग सड़क हादसों में चार घायल

0
368

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौहल्ला पक्काकोट निवासी हरपाल सिंह (24 वर्ष) पुत्र सतनाम सिंह बीती रात चैती मेले से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान चैती चौराहे पर ऑटो से मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। हादसे में हरपाल व ऑटो से उतर रहे खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई निवासी 20 वर्षीय हेमंत कुमार पुत्र चंद सेन घायल हो गये।

उधर एक अन्य घटना में ग्राम पैगा निवासी संजीव (32 वर्ष) पुत्र बलवीर सिंह बुधवार की शाम बघेलेवाला जा रहे थे। वह सड़क हादसे में घायल हो गया। वहीं मानपुर रोड कचनालगाजी निवासी राजेंद्र सिंह (45) पुत्र शेर सिंह को गंभीर हालत में एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।