काशीपुर : घरवाले सोते रह गये, चोर ले उड़े लाखों की नगदी व जेवर

0
150

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विगत रात्रि अज्ञात चोरों ने दो घरों में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात व नकदी उड़ा दी। मामले की सूचना पुलिस को देदी गई है। पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच में जुटी है।

बता दें कि विगत रात्रि अज्ञात चोरों ने ग्राम बांसखेड़ा कला निवासी मौहम्मद उमर के घर मकान की छत से अज्ञात चोर घुस गये और उन्होंने घर में रखे सोने के गले के सैट, दो जोड़ी पाजेब, कुण्डल, टाप्स व 22 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह परिजनों के जागने पर उन्हें चोरी का पता चला तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान तितर बितर पड़ा था। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है।

वहीं, दूसरी घटना में चोर उसी गांव के रहने वाले युसूफ के यहां भी रात्रि में बैठक के रास्ते घुस गये और एक जोड़ी सोने के कुण्डल, दो जोड़ी पाजेब व पांच हजार रूपये की नकदी व अन्य सामान चुरा कर फरार हो गये। सुबह जागने पर उन्हें भी घर का सारा सामान इधर उधर बिखरा मिला। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here