काशीपुर : युवती पर जिम संचालक से 2 लाख ऐंठने और जिम संचालक को पीटने का आरोप, युवती बोली पति है मेरा

0
1916

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): एक व्यक्ति ने दूसरे धर्म की युवती पर उसके जिम संचालक बेटे से 2 लाख रुपये ऐंठने और 4 लाख की डिमांड कर उसके बेटे के साथ मारपीट करने व जिम में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है।

मौहल्ला सिंघान, सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग, काशीपुर निवासी अनिल कुमार चावला पुत्र स्व. हरवंश लाल चावला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बेटे अर्जुन चावला का कटोराताल पुलिस चौकी के पास जिम है। उसके बेटे का पंचौली मेडिकल स्टोर के निकट, जसपुर खुर्द रुद्राक्ष गार्डन के पास रहने वाली आरजू सैफी पुत्री अमीर सैफी एक झगडालू व दबंग किस्म की दूसरे धर्म की युवती से विवाद चल रहा है और आये दिन वह उसके बेटे को साम्प्रदायिक मामले व झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देती रहती है और कहती है कि अगर तुझे सुकून से रहना है तो छः लाख रूपये मुझे दे दे।

अनिल चावला ने बताया कि उनके बेटे ने दो लाख रुपये उक्त युवती के खाते में आटीजीएस कर दिये हैं। दो लाख रूपये मिलने के बाद युवती का व्यवहार और उग्र हो गया और वह आये दिन मेरे घर, मेरी दुकान व मेरे बेटे के जिम की घेराबन्दी करने लगी और देख लेने की धमकी देने लगी। दिनांक 3-6-2022 की सुबह लगभग 7ः45 बजे एक्त युवती उनके बेटे के कटोराताल चौकी के सामने स्थित जिम में जबरदस्ती घुस आई और आते ही माँ बहन की गन्दी-गन्दी गालियां देने लगी और कहने लगी कि तू यहां मजे से बैठा है। तुझ पर मेरे कहने का कोई असर नहीं हो रहा है। पहले मुझे 4 लाख रुपये दे। इतना कहते ही उसने जिम में तोड़ फोड़ करते हुए उसके बेटे को लात-घूंसो से मारना-पीटना शुरू कर दिया। और जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर हथियार से हमला कर दिया। शोर सुनकर जिम ट्रेनर राहुल उनके बेटे को बचाने आया तो युवती ने उसका मोबाईल छीनकर नाले में फेंक दिया। जिम में माक्जूद लोगों ने उनके बेटे का बामुश्किल बचाया। जाते-जाते आरजू उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगी कि मेरी बात मान और 4 लाख रूपये मुझे दे तभी मैं तुझे छोडुंगी वरना तुझे जान से मार दूंगी।

चावला ने बताया कि उनके बेटे को काफी चोटें आयी हैं। जिसका इलाज व मेडिकल सरकारी अस्पताल काशीपुर में हुआ है,

चावला ने युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवती के खिलाफ धारा 323/427/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

उधर, आरजू सैफी ने भी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अर्जुन चावला उसका पति है। वह ऐनिटाइम फिटनेस जिम के मालिक हैं और वहाँ बहुत ही लड़कियों से संबंध बनाते है। 3 जून 2022 को वह अपने पति अर्जुन चावला के बुलाने पर 8ः30 के आसपास अपने पति के जिम गई थी। वहां मेरे पति अर्जुन चावला ने मेरा फोन नाले में फेंक दिया। जब मैंने पूछा कि फोन क्यों फेका तो उसने सबके सामने मेरी गर्दन पकड़ ली और मुझे ताबड़-तोड़ मारने लग गये। जिससे मेरी नाक और मुँह से खून आने लगा।

आरजू ने बताया कि मेरे पति अर्जुन चावला आये दिन मेरे साथ मार पीट करते व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हैं। अर्जुन ने मेरे गर्भ में पल रहे 2 महीने के भ्रूण पर भी लात मारी जिससे मुझे रक्त आने लग गया। मैं अर्जुन चावला से कहती रही कि मुझे मत मारो तब भी वे मारते गये। जिसके बाद मैं बड़ी मुश्किल से जान बचाकर कोतवाली पहुँची।

आरजू ने बताया कि अर्जुन चावला न ही मुझे खर्चा दे रहे है। जो कि 8000/- हर महीने मुझे नवम्बर से नहीं मिल रहे हैं।

पुलिस ने आरजू की तहरीर के आधार पर धारा 323/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।