काशीपुर : भगवान महावीर जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर भव्य रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन कल

0
494

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नगर के मौहल्ला पक्काकोट स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में परम पूज्य आचार्य श्री 108 वासुपूज्यसागर जी महाराज एवं परम पूज्य मुनि श्री 108 सुरत्न सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से भगवान महावीर जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर भव्य रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ सोमवार, 3 अप्रैल को किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के महामंत्री विनय जैन (सीए) ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रातः 7 बजे से जैन मन्दिर में श्रीजी का अभिषेक, शान्ति धारा, पूजन पाठ, प्रातः 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम (बाबा रिसॉर्ट), दोपहर 2 बजे जैन मन्दिर से रथ यात्रा प्रारम्भ, सायं 5 बजे रथ यात्रा का समापन व श्रीजी का अभिषेक मंदिर में किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संगीत एवं भजन भक्ति मण्डली रामकुमार परदेसी हस्तिनापुर होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि मेयर उषा चौधरी, जसपुर के पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल उपस्थित रहेंगे।

श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष योगेश जैन ने जैन समाज के समस्त बंधुओं से आग्रह किया है कि इस भव्य व मांगलिक आयोजन में सम्मलित होकर पुण्यार्जन करें।