काशीपुर : गुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व पर निकाली गयी प्रभात फेरी

0
211

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव का 553वां प्रकाश पर्व देश एवं प्रदेश के सभी स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी के तहत काशीपुर में गुरुद्वारा सिंह सभा के तत्वावधान में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

आपको बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष गुरुनानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाया जाता रहा है। इस बार भी हर वर्ष की तरह गुरुद्वारा सिंह सभा के तत्वावधान में एक सूक्ष्म नगर कीर्तन प्रभात फेरी के रूप में निकाला गया। प्रभात फेरी काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक से शुरू होकर गुरूद्वरा श्री ननकाना साहिब पहुंची जहां पर अरदास की गई। उसके बाद प्रभात फेरी गाजे बाजे के साथ काली मंदिर, गंगेबाबा चौक, किला मौहल्ला, मेन बाजार, नगर निगम रोड, महाराणा प्रताप चौक से होते हुए वापस गुरुद्वारा श्री सिंह सभा (छोटा गुरुद्वारा) आकर समाप्त हुई। इस दौरान प्रभात फेरी में खालसा फाउंडेशन द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। इसके अलावा पंच प्यारे और गुरु दरबार आकर्षण का केंद्र रहा।

वहीं प्रभात फेरी में सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिला पुरुष गुरुवाणी और शबद का गान करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here