spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

काशीपुर : मां से मिलने जाना पड़ा भारी, चोरों ने चुराये लाखों के आभूषण

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : घर को बंद कर अपने बच्चों के साथ अपनी मां से मिलने जाना एक बेटी को भारी पड़ गया। चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर लाखों के आभूषणों सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार आशियान बिल्डिंग के पास, मौहल्ला अल्ली खां निवासी शमा परवीन पत्नी स्व. मौहम्मद इरफान अपने बच्चों के साथ मोती मस्जिद के पास रहने वाली अपनी मां के घर गई थी। आज सुबह जब उसका पुत्र घर पर कपड़े बदलने आया तो उसने देखा कि घर का सारा समाना बिखरा पड़ा है। जिस पर उसने इसकी सूचना तुरंत अपनी मां शमा परवीन को दी।

शमा परवीन ने घर आकर देखा कि अलमारी टूटी पड़ी है तथा अलमारी में रखा एक सोने का हार, एक चेन, चार कुंडल, दो हाथ के कड़े, चार अंगूठी, दो जोड़ी झुमकी, नथनी, नाक का फूल, कान की बाली, पांच चांदी की पायल, हाथों के फूल, तीन जोड़ी बिछुए सहित करीब 10 हजार कि नकदी गायब थी। पीड़िता शमा परवीन ने बताया कि चोर उसके घर से करीब 6 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गये हैं। बताया जा रहा है कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे थे। वहीं चोर पड़ोसी जावेद पुत्र रईस का मोबाइल भी चोरी कर ले गये।

पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles