काशीपुर : हर घर कांग्रेस का झंडा लगाने का कार्य शुरू

0
492

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अखिल भारतीय कमेटी के हर घर कांग्रेस अभियान के तहत अगस्त क्रांति के दिन से हर घर कांग्रेस का झंडा लगाने का कार्य शुरू किया गया है। आज पूर्व मेयर प्रत्याशी मुक्ता सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय के नेतृत्व में पूर्व नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनूप चतुर्वेदी, अनिल चतुर्वेदी व महिला कांग्रेस की सक्रिय नेत्री नीलम चतुर्वेदी के निवास पर कांग्रेस का गौरवशाली ध्वज लगाया गया।

इस दौरान पूर्व मेयर प्रत्याशी मुक्ता सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का इंजन खत्म हो चुका है। 2017 में झूठे वादों को करके भाजपा ने सत्ता हासिल की थी उन सब झूठे वादों की सच्चाई जनता के समक्ष आ चुकी है।

वहीं पीसीसी सदस्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि अच्छे दिनों का वादा करके जनता के दिन बद से बदतर बनाने का कार्य देश और प्रदेश की भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि सरकार जासूसी के मुद्दे पर बहस ना कर संसद का अपमान कर रही है तथा संसद का समय बर्बाद करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग संसद की मर्यादा को तार-तार करने में लगे हैं। परंतु जनता पक्ष के लोग हमेशा ही जनता की आवाज को संसद भवन से लेकर सड़कों तक उठाने के लिए तैयार है और हमेशा ही रहेंगे एवं भाजपा की नाकामियों की गिनती को गिनाते रहेंगे।

इस मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव विमल गुड़िया, महानगर महिला उपाध्यक्ष कल्पना गुड़िया, विकल्प गुड़िया, त्रिलोक सिंह अधिकारी, अजीता शर्मा, कुमकुम सक्सेना, पूर्व महानगर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लता शर्मा आदि तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here