काशीपुर – इच्छाशक्ति दिखानी है, पॉलिथीन हटानी है : विवेक राय

0
864

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा 1 जुलाई से की गई पॉलिथीन बैन को लेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर निगम परिसर में व्यापारियों व सामाजिक संस्थाओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में नगर निगम आयुक्त विवेक राय ने 1 जुलाई से देश भर में बैन हुई सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादों के बारे में जानकारी देते हुए अपील की कि सिंगल यूज प्लास्टिक हमारे व आने वाली पीढ़ियों के लिए अभिशाप है। हम अपनी इच्छाशक्ति के जरिये इसे अपने जीवन से दूर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक हमारे जीवन के लिए इतना खतरनाक है कि एक साल में 1 लाख 4 हजार प्लास्टिक के कण हमारे खून में शामिल हो जाते हैं।

विवेक राय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में पॉलिथीन को बैन कर दिया है। इसलिए सब्जी, किराने आदि का सामान लेने के लिए कपड़े थैले लेकर जायें। दूध के लिए स्टील के बरतन लेकर जायें। खुद ही प्लास्टिक की थैलियों में सामान लेना बंद करें। चाय आदि गर्म पेय पदार्थों के लिए प्लास्टिक/थर्माकोल के प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद करें।

एमएनए राय ने बताया कि 75 माइक्रोन से कम की सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन करने पर 5 लाख, उसका परिवहन करने पर 1 लाख, तथा इस्तेमाल करने पर 100 रुपये का जुर्माना एवं 7 साल तक की सजा का प्रावधान किया है।

राय ने बताया कि प्लास्टिक-थर्माकोल के इन उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है –
– थर्माेकोल एवं प्लास्टिक प्लेट, कप, गिलास, कांटा, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे
– मिठाई के डिब्बे, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट के इर्द-गिर्द लपेटने या पैक करने वाली प्लास्टिक कोटेड फिल्में
– थर्माेकोल की सजावटी सामग्री, प्लास्टिक स्टिक युक्त ईयर बड्स, बैनर, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर
– गुब्बारों में लगाई जाने वाली प्लास्टिक की डंडिया, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम की प्लास्टिक की डंडिया, प्लास्टिक के झंडे आदि।

बैठक में मेयर उषा चौधरी, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, उप नगर आयुक्त आलोक उनियाल, फईम खां, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, उपाध्यक्ष्ज्ञ जतिन नरूला, पार्षद राजकुमार सेठी, मनोज बाली, केडीएफ के राजीव घई, राजीव परनामी सहित अन्य व्यापारीगण मौजूद थे।