काशीपुर : कारगिल विजय दिवस पर किया शहीदों के परिजनों और युद्ध में घायल सैनिकों को सम्मानित

0
380

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कारगिल विजय दिवस पर कुंडेश्वरी स्थित शहीद चौक पर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शहीदों के परिजनों और कारगिल युद्ध में घायल सैनिकों को भी सम्मानित किया गया।

कुंडेश्वरी स्थित शहीद चौक पर पूर्व सैनिक संगठन विजय पथ के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पूर्व सैनिकों, एनसीसी कैडेट्स, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने शहीदों को सलामी देकर नमन किया। इस दौरान कारगिल युद्ध में शहीद अमित नेगी के भाई सुमित नेगी और शहीद पदम राम की पत्नी भगवती कन्याल तथा युद्ध में घायल विनोद सिंह नेगी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

पूर्व सैनिक संगठन विजय पथ के अध्यक्ष कैप्टन (सेनि.) बीएस नेगी ने कारगिल युद्ध पर प्रकाश डाला।

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि सैनिकों के शौर्य और बलिदान से देश सुरक्षित है।

इस दौरान आर्मी स्कूल हेमपुर की प्रधानाचार्य डॉ. मालिनी शर्मा ने कारगिल युद्ध में शामिल कैप्टन (सेनि.) अजीत सिंह सूबेदार, दीपेंद्र सिंह हवलदार (सेनि.), विनोद सिंह नेगी व सुंदर सिंह को सम्मानित किया।

इस मौके पर कैप्टन (सेनि.) जगमोहन सिंह, लाल सिंह, मंगल सिंह रावत, त्रिलोक सिंह नेगी, कैप्टन (सेनि.) गजेंद्र सिंह बिष्ट, सीओ वंदना वर्मा, कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी विनोद जोशी, तहसीलदार युसूफ अली आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here