काशीपुर : होटल व्यवसाई की कार का पीछा कर दी जान से मारने की धमकी

0
337

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक होटल व्यवसाई ने कार सवार पांच अज्ञात लोगों पर उसकी कार का पीछा कर उसके साथ अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

श्यामपुरम कॉलोनी, बाजपुर रोड निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा पुत्र नन्द किशोर मिश्रा ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती शाम लगभग 6 बजे वह अपने होटल पैसेफिक से अपने घर श्यामपुरम वापस जा रहे थे। शुगर फैक्ट्री रोड के पास एक कार महिन्द्रा टीयूवी उनकी कार का पीछा करने लगी। जिस पर उन्होंने अपनी कार को तेज गति से दौड़ा दिया। लेकिन कार सवार अपनी गति बढ़ाकर उसकी कार के बराबर में आए और गालियां देते हुए कार रोकने के लिए कहने लगे। जब उन्होंने अपनी कार आईटीआई थाने के गेट के सामने रोकी तो आरोपियों ने अपनी कार थोड़ी आगे रोक दी। लेकिन जब उन्होंने दखा कि गाड़ी थाने के पास खड़ी है तो वे बाजपुर की तरफ भाग गए।

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here