काशीपुर : एटीएम चोरी की घटना का वांछित अन्तर्राज्जीय शातिर 70 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार

0
944

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एसबीआई के एटीएम चोरी के एक वांछित अन्तर्राज्जीय शातिर को पुलिस ने 70 हजार रुपये व एक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि 18/19 दिसंबर की रात्रि को रामनगर रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के एटीएम की चोरी की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने 26 दिसंबर को 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था तथा उनके साथियों की तलाश की जा रही थी। उक्त घटना का वांछित अभियुक्त ग्राम शाहपुर, थाना गंगोही, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश निवासी इन्तेजार, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपना स्थान बदल रहा था, को कल दिनांक 01.01.2024 को मुखबिर की सूचना पर कि कुछ बाहरी व्यक्ति काशीपुर क्षेत्र में घटना करने आ रहे हैं, पुराना ढेला पुल के पास एक अदद अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने बताया कि एसआई नवीन बुधानी की फर्द बरामदगी के आधार पर उक्त के विरुद्ध धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से एटीएम चोरी की 70 हजार रुपये की धनराशि बरामद की गयी। अभियुक्त ने बताया कि उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर काशीपुर, राजस्थान में कोठपुतली और चौमू तथा मथुरा में भी घटना कारित की गई है।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, सुनील सुतेड़ी, एएसआई प्रकाश बोरा, कां. प्रेम सिंह कनवाल, कुलदीप, सुरेन्द्र सिंह तथा गौरव सनवाल शामिल थे।

प्रेस वार्ता के दौरान सीओ वंदना वर्मा तथा थानाध्यक्ष कुंडा निरीक्षक दिनेश फर्त्याल मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here